रीवा।
गोविन्दगढ़ पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी साबित करते हुए अपराध पर त्वरित और कठोर प्रहार किया है। बांसा बैरियर क्षेत्र में दो किराना दुकानों में हुई चोरी की बड़ी वारदात को पुलिस ने मात्र 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। न सिर्फ दोनों आरोपियों को सलाखों के पीछे डाला गया है, बल्कि चोरी किया गया करीब ₹1 लाख कीमत का पूरा माल भी बरामद कर लिया गया है।
रात को हुई वारदात, सुबह तक चोर गिरफ्त में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिह के निर्देश पर, यह कार्रवाई उप-पुलिस अधीक्षक श्री उदित मिश्रा के मार्गदर्शन में हुई। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्री अरविन्द सिह राठौड़ के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने इस चुनौती को स्वीकार किया।
दरअसल, 29.09.2025 को फरियादी सन्त कुमार गुप्ता और सन्तोष कुमार वर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28-29 सितंबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने उनकी किराना दुकानों का ताला तोड़कर डेरा कंपनी का लैपटॉप, नगदी और बड़ी मात्रा में किराना सामग्री चोरी कर ली।
पुलिस ने तुरंत FIR (अपराध क्रमांक 283/25 और 384/25) दर्ज की और जाँच में जुट गई। क्षेत्र में गहन छानबीन और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही दो संदिग्धों, अभिषेक पासी (20 वर्ष) और वृजेन्द्र बहेलिया (23 वर्ष) को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
₹1 लाख का मसरुका जब्त
पुलिस की बड़ी रिकवरी आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने डेरा कंपनी का लैपटॉप, विभिन्न कंपनियों के तेल, लाइटर, सिगरेट, गुटखा, बिस्कुट, डिस्पोजल, बीड़ी और नगदी रुपये सहित लगभग 1 लाख रुपये का चोरी का माल (मसरुका) सफलतापूर्वक जब्त कर लिया।
गोविन्दगढ़ पुलिस की यह तत्परता न केवल अपराध को रोकने के लिए एक बड़ा संदेश है, बल्कि नागरिकों के बीच सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करती है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को दिनांक 30.09.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ से उन्हें केन्द्रीय जेल रीवा भेज दिया गया है।
सराहनीय टीम का योगदान
इस महत्वपूर्ण सफलता में थाना प्रभारी श्री अरविन्द सिंह राठौड़ के साथ सउनि. सुनील पाण्डेय, सउनि. इन्द्रभान सिह, प्रआर. वृजेन्द्र प्रताप सिंह, आर. अर्पित सिह, आर. मनोज यादव, आर. उमेश मिश्रा, आर. सुन्दरम मिश्रा, आर. अमित पाण्डेय, आर. के. पी. सिंह, सैनिक विनीत शुक्ला और सैनिक सुधाकर मिश्रा की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है।


